लातेहार : मवेशियों में लंपी वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से बरवाडीह में कई मवेशियों की मौत हो रही है। चिंता का विषय ये है कि अभी तक 31 हजार मवेशियों को लंपी वायरसरोधी वैक्सीन नहीं लगाई गई है।
यहां तक कि इस बात की भी पुष्टि नहीं की गई है कि वैक्सीन की आपूर्ति कब तक होगी। पशुपालकों का कहना है कि धीरे धीरे लंपी वायरस मवेशियों को अपने चपेट में लेता जा रहा है, और वे कुछ बी ही नहीं कर पा रहे।
नहीं हुई वैक्सीन की आपूर्ति
पशुपालन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है। बता दें कि पिछले साल भी इसी तरह यह वायरस मवेशियों को आक्रांत किया था,लेकिन बावजूद इसके अभी तक सिर्फ 900 वैक्सीन की आपूर्ति की गई है।
देखना ये है कि इन बेजुबान मवेशियों को इस वायरस से बचाने के लिए पशुपालन विभाग कितना गंभीर है।