गिरिडीह : डुमरी विधानसभा उपचुनाव (Dumri Assembly By-Election) में शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब जिला प्रशासन आठ सितंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी में जुट गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बुधवार को मतगणना को लेकर बताया कि आठ सितंबर को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पचंबा कृषि बाजार समिति के हाल में 16 टेबल पर सुबह आठ बजे से मतों की गिनती होगी और 24 राउंड में मतगणना का काम पूरा होगा।
मतगणना को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का काम कार्मिक कोषांग द्वारा पूरा किया जा चुका है,उन्हें इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। संभावना है कि मतदान की तरह ही मतगणना का काम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा।
वहीं जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि मतगणना (Counting of Votes) स्थल पर सुरक्षा को लेकर केंद्रीय बालों के जवानों को तैनात किया गया है और आठ सितंबर को मतगणना का काम पूरा होने तक लगातार वह सुरक्षा में तैनात रहेंगे। सुरक्षा के लिए जिला पुलिस के जवानों के साथ साथ झारखंड जगुआर के जवान भी लगाए गए हैं। मतगणना के दिन भी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की तैयारी की जा रही है।
डुमरी उपचुनाव को लेकर मंगलवार को हुए मतदान में 64.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली है।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान में प्रयोग किए गए सभी EVM और VVPAT मशीनों को कड़ी सुरक्षा में पचंबा कृषि बाजार समिति स्थित वज्रगृह में रखा गया है। सभी उम्मीदवारों व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ही वज्रगृह को अब आठ सितंबर को मतगणना के दिन वज्रगृह को खोला जायेगा।