नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए बवाल के बाद लाल किला को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक आदेश के अनुसार लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रहेगा।
आदेश में लाल किले के बंद रहने के पीछे के कारण का उल्लेख नहीं है।
एएसआई के आदेश में 6 जनवरी और 18 जनवरी के पुराने आदेशों का उल्लेख किया गया है।
इसके तहत लाल किला पहले बर्ड फ्लू और बाद में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते तक बंद था।
इधर गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजधानी दिल्ली में लाल किला समेत अलग अलग इलाकों में उपद्रवियों द्वारा मचाए गए उत्पात को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अब तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें 37 किसान नेताओं के नाम भी हैं।
उधर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पांडव नगर, गाजीपुर, सीमापुरी, ज्योति नगर, कीर्ति नगर, पंजाबी बाग, अलीपुर, कोतवाली, बुराडी, आईपी एस्टेट, उत्तम नगर, नजफगढ़ और बाबा हरीदास नगर थाने के अलावा नॉर्थ वेस्ट जिले के आर्दश नगर, मॉडल टाउन में भी उपद्रवी किसानों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
इन एफआईआर में डकैती, हत्या की कोशिश, दंगे, लूट, पुलिस की पिस्तौल छीनने, आपराधिक षड्यंत्र, ऑर्म्स एक्ट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले जैसी करीब 13 धाराएं लगाई गई है।
हालांकि किस नेता के खिलाफ कौनी सी धाराएं लगाई गई हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।