रांची : झारखंड में करमा पर्व का अवकाश पहले 10 सितंबर को घोषित किया गया था। अब इसे 25 सितंबर कर दिया गया है। इस दिन NI Act तहत सार्वजनिक अवकाश रहेगा। राज्य के सभी सरकारी ऑफिस तो बंद रहेंगे ही, बैंक भी बंद रहेंगे।
बताया जाता है कि 10 सितंबर को घोषित अवकाश को लेकर कई माध्यमों और जनजातीय कल्याण शोध संस्थान की जानकारी के आधार पर अवकाश की तिथि को 10 सितंबर से 25 सितंबर किया गया है।