रांची: झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) में भी डेंगू मच्छरों (Dengue Mosquitoes) के डंक का असर दिखने लगा है। हमें सावधान रहना चाहिए, ताकि डेंगू की बीमारी से अपने आप को बचा सकें। जानकारी के अनुसार, रांची में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं।
अब तक के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 56 हो चुकी है। एंटीजेन जांच (Antigen Test) में भी करीब 20 फीसदी डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे अधिक केस
माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ. पूजा सहाय (Dr. Pooja Sahai) ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले सैंपल में 40 से 50 फीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। किसी-किसी दिन पांच सैंपल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करना होगा।
डेंगू मच्छर का लार्वा (Larva) साफ पानी में पनपता है, इसकी जानकारी देनी होगी। गांव में लोग गंदे पानी में मच्छर से बचाव के लिए छिड़काव करते हैं, लेकिन ठहरे हुए साफ पानी में छिड़काव नहीं करते हैं।