रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त लहजे में कहा है कि अगर किसी महिला का मामला आता है, तो उसे प्राथमिकता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करें। लेकिन, डीजीपी के इस आदेश की नगड़ी थाना प्रभारी को कोई परवाह नहीं है।
जी हां, क्षेत्र के एडचेरो गांव के एक तीन तालाक का आवेदन नगड़ी थाने में पांच दिनों से पड़ा हुआ है।
पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, जब नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे किसी दूसरे काम में व्यस्त थे।
गुरुवार को मामला जरूर दर्ज कर लिया जाएगा। पीड़िता ने 23 जनवरी को नगड़ी थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आजतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
क्या है मामला
दरअसल, पीड़िता शाहिदा खातून का आरोप है कि वह अपने बच्चों से मिलने गई थी तो उसके पति हमीद अंसारी ने पहले उसके साथ मारपीट की।
फिर तीन बार तालाक, तालाक, तालाक बोलकर घर से निकाल दिया। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसे नाली में पटक दिया और गाली-गलौज की। गला दबाने की भी कोशिश की। शाहिदा ने 23 जनवरी को नगड़ी थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आजतक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
शादी के दो साल बाद 2 लाख मायके वाले से मांगने का बनाया दबाव
शाहिदा ने आवेदन में कहा है कि 2007 में उसकी शादी हमीद से हुई थी। हमीद से उसे दो बच्चे एक बेटा व एक बेटी हैं। शादी के दो साल बाद ही हमीद दो लाख रुपए उससे अपने परिवार से मांगने का दबाव बनाने लगा।
पैसे नहीं मांगने पर मारपीट व गाली-गलौज करता था। शाहिदा के घरवालों को जब यह पता चला तो उनलोगों ने किसी तरह से जुटाकर 50 हजार रुपए हमीद को दिए।
उस पैसे से उसने वेल्डिंग की दुकान खोल ली, लेकिन बाकी 1.50 लाख रुपए के लिए अक्सर मारपीट करता रहता।
13 साल की नाबालिग से कर ली दूसरी शादी
शाहिदा ने आवेदन में कहा है कि उसकी प्रताड़ना से ऊबकर शाहिदा 2019 में मायके (पिस्का नगड़ी) आ गई।
इसी बीच अगस्त 2019 में हमीद ने एक नाबालिग से दूसरी शादी कर ली। इधर, हमीद अंसारी ने पत्नी शाहिदा के आरोप को झूठा बताया। कहा, वह घर में खाना नहीं बनाती थी।
अपनी मर्जी करती है। घर का काम नहीं करना चाहती थी, इसलिए उसने खुद उसकी दूसरी शादी कराई थी।