गिरिडीह: घर में बिना बताए 19 साल की नूपुर रानी (Nupur Rani) बुधवार से लापता है। वह घर में कुछ भी बताए बिना निकल गई थी। मामला गिरिडीह (Giridih) शहर के कर्बला रोड स्थित जय प्रकाश नगर का है।
युवती की जानकारी नहीं मिलने की वजह से परिजन परेशान हैं। पिता पुनेश्वर प्रसाद और चाचा यशवंत प्रसाद ने गिरिडीह नगर थाना को आवेदन देकर बेटी के सुरक्षित बरामदगी की गुहार लगाई है।
खोजने में जुटी पुलिस
गिरिडीह नगर थाना को दिए आवेदन में नूपुर के चाचा यशवंत प्रसाद ने कहा कि उनकी भतीजी नूपुर पढ़ाई में तेज है, लेकिन JEE Advanced की परीक्षा पास नहीं होने से वह परेशान थी, इसका जिक्र नूपुर ने अपने परिजनों से भी किया था।
चाचा के दिए आवेदन के आधार पर नगर थाना पुलिस लापता छात्रा को खोजना में जुट गई है।