रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र के इरबा करमाटोली (Erba Karmatoli) का रहने वाला एक युवक स्वर्णरेखा नदी में ट्यूब पर बैठकर मछली पकड़ने गया था। उसी क्रम में उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई।
मृतक का परिचय
इरबा करमाटोली निवासी प्रदीप करमाली (35) की मौत हो गई। मृतक के परिजन भोला करमाली ने बताया कि प्रदीप मिर्गी बीमारी से ग्रसित था। घटना की सुचना पाकर अनगड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से निकाल कर थाना परिसर लाई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।