नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 71 नए मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 494 है और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, COVID-19 से मरने वालों संख्या 5,32,024 है। देशभर में अब तक कुल संक्रमित लोगों की संख्या 4,49,97,537 हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की वेबसाइट के अनुसार, देशभर में 4,44,65,019 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.81 है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।
वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।