Ranchi : तमिलनाडु के कोयंबटूर में 5 सितंबर को बोकारो स्थित पेटरवार के रहनेवाले युवा असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। डेड बॉडी गुरुवार को रांची लाई गई। समीर के परिजनों को अंदेशा है कि उसकी हत्या की गई है। इसलिए परिजन न्याय की गुहार लगाने समीर के शव के साथ राजभवन के सामने पहुंचे। विरोध प्रदर्शन किया। CBI से जांच कराने की मांग की।
हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली थी डेड बॉडी
समीर तमिलनाडु में कोयंबटूर के करूण्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत थे। शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर की सुबह उनका शव इंस्टीट्यूट के हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला। परिजनों का कहना है कि समीर की मौत नहीं है बल्कि उसकी हत्या कर डेड बॉडी को लटका दिया गया। उन्होंने तमिलनाडु सरकार से भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। समीर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ बिसरा टेस्ट कराने की राज्यपाल और राज्य सरकार से मांग परिजनों ने की है।