न्यूज़ अरोमा रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार पिछले आठ महीने से केंद्र सरकार की ओर से जारी सभी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर रही है। इसलिए भाजपा नेताओं को विरोध करना है, तो प्रधानमंत्री के तुगलगी फरमान के विरोध में आवाज उठायें।
प्रवक्ताओं ने मंगलवार को कहा कि बिना-सोचे समझे केंद्र सरकार की ओर से अचानक देशव्यापी लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। लोगों ने थाली-ताली बजाये, दीये जलाये, एक पैर पर खड़े होकर केंद्र सरकार के हर फैसले में साथ दिया।
कोरोना काल में ही ईद, ईस्टर, करमा पूजा, सरहुल, रामनवमी दुर्गा पूजा सहित पर्व-त्योहार को मनाया और अब लोक आस्था के पर्व छठ महापर्व को भी मनाएंगे।
कांग्रेस सरकार के निर्णयों के साथ पूरी ताकत से खड़ी है। झारखण्ड की जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है।
दिल्ली में थोड़ी सी लापरवाही दुबारा से लोगों की जान पर बन आई है। ऐसे में किसी तरह की ढ़िलाई भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।