रांची: रांची में भारी बारिश ने अपना कहर दिखाया। बता दें कि काठीटांड़ बस्ती (Kathitand Colony) में बारिश का पानी जमने के कारण सड़क पर पानी भरा था।
जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि इस समस्या का समाधान एक समाजसेवी (Social Worker) ने निकाला।
समाजसेवी ने ठीक कराया सड़क
समाजसेवी सह BJP ST मोर्चा के अध्यक्ष कृष्णा उरांव (Krishna Urav) ने शुक्रवार को अपने पैसे से JCB और ट्रैक्टर से पानी निकलवा कर सड़क ठीक कराई। इसी के साथ जिस जगह पर पानी जमा था वहां की नालियों को JCB से ठीक कराया।