कोलकाता: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय (Nirmal Chandra Roy) ने BJP की तापसी रॉय (Taapsee Roy) को 4,500 से अधिक वोटों से हरा दिया।
कांग्रेस समर्थित CPI(M) उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में, BJP के बिष्णु पद रॉय (Bishnu Pad Roy) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की मौजूदा विधायक मिताली रॉय (Mithali Roy) को 4,355 वोटों के अंतर से हराया था।
पार्टियों में कांटे की टक्कर
मुकाबला शुरू से लेकर अंत तक बेहद करीबी रहा। पहले तीन राउंड में BJP उम्मीदवार मामूली अंतर से आगे चल रहे थे। हालांकि, चौथे राउंड के अंत में Trinamool Congress उम्मीदवार ने बढ़त बना ली। पांचवें राउंड की समाप्ति पर एक बार फिर BJP प्रत्याशी ने मामूली बढ़त बना ली।
आख़िर में दसवें राउंड की गिनती ख़त्म होने पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया गया।
धूपगुड़ी के लोगों को बधाई देते हुए, तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने नफरत और कट्टरता पर विकास की राजनीति को अपनाया है।
इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी धुपगुड़ी के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।