Akshay Kumar Birthday : बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती एक्टर अक्षय कुमार (Actor Akshay kumar) शनिवार को अपने बर्थडे पर बाबा महाकाल का दर्शन करने सपरिवार उज्जैन पहुंचे हैं। क्रिकेटर शिखर धवन भी उनके साथ दिखे। आज वह अपना 56वां बर्थडे बना रहे हैं।
‘भस्म आरती में शामिल होने आए हैं’
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष गुरु (Priest Pandit Ashish) ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार अपने जन्मदिन पर परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में आए हैं, जहां नंदी हॉल से उन्होंने बाबा महाकाल कि इस दिव्य भस्म आरती के दर्शन किए और बाद में गर्भग्रह के बाहर से भगवान महाकाल का पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी मौजूद रहीं।
भोलेनाथ के जयकारों के साथ नाचने लगे अक्षय
आज सुबह भस्म आरती के दौरान फिल्म ने अभिनेता अक्षय कुमार बाबा महाकाल की भक्ति में इतने लीन हो गए की भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों पर नाचने गाने लगे वे तालियां बजा बजाकर नृत्य करने लगे। इस दौरान एक खास बात यह भी रही कि अभिनेता अक्षय कुमार और उनका बेटा आरव परंपरागत वेशभूषा मे शोला पहने नजर आए।
इसके पहले भी आ चुके हैं कई बार
बता दें कि अभिनेता अक्षय कुमार इसके पहले भी बाबा महाकाल के दरबार में कई बार आ चुके हैं, लेकिन आज जन्मदिन पर वे सिर्फ और सिर्फ बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। जहां उन्होंने बाबा महाकाल से अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की सफलता की कामना भी की।
अक्षय कुमार और शिखर धवन को देख खुश हो गए श्रद्धालु
भस्म आरती के दौरान जब श्रद्धालुओं ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन को देखा तो वे खुश हो गए। वैसे श्रद्धालुओं को शिखर धवन और अक्षय कुमार तक तो पहुंचने नहीं दिया गया, फिर भी उनके चेहरे पर खुशी थी।