जम्मू-कश्मीर: मेंढर के बालाकोट सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में तैनात BSF के सिपाही अमित पासवान ड्यूटी पर जाते समय लापता हो गए। इसके बाद BSF ने तलाशी अभियान चलाया। देर रात BSF 79वीं बटालियन की तरफ से बालाकोट पुलिस चौकी में सिपाही अमित पासवान की गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इस मामले में BSF की ओर से अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, BSF जवान बिहार निवासी है।