धनबाद: जिले के जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ स्थित सकलदेव सिंह चौक के पास आज शाम दो गुटों के बीच झड़प हो गई। झड़प ने हिंसक रूप ले लिया और गोलियां चलने लगीं, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। कोयला के कारोबार को लेकर गोली चलने की बात कही जा रही है। साहिल खान की मृत्यु की सूचना मिलते ही उसके समर्थकों ने धनबाद कतरास मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।