रामगढ़: राज्य की मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी ने डुमरी उप चुनाव में मिली जीत के बाद शनिवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में बेटे अखिलेश महतो संग पूजा-अर्चना की। बेबी देवी का स्वागत पूर्व विधायक ममता देवी, कांग्रेस नेता बजरंग महतो व अन्य नेताओं ने किया। सभी नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुए डुमरी उप चुनाव के मतगणना में बेबी देवी ने NDA उम्मीदवार यशोदा देवी को 17 हजार से अधिक मतों से हराकर विधानसभा की सदस्य बनी हैं। बेबी देवी के मंदिर आने की सूचना पर उन्हें देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ जुट गई थी।