खूंटी: अड़की थाना की पुलिस और SSB 26 बटालियन के संयुक्त अभियान दल ने शनिवार को अड़की थाना क्षेत्र के कॉन्ट्रा पीड़ी अड़की मोड़ के पास नाका लगाकर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक किलो 730 ग्राम अवैध अफीम, 39610 रुपये और एक मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। यह जानकारी SDPO अमित कुमार ने दी। गिरफ्तार अभियुक्त में जिलिंगकेला निवासी शांतिमय मुंडू (49) और जिलिंगकेला टेंगाडीह निवासी नथनियल मुंडू (50) शामिल हैं।