नई दिल्ली : भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शनिवार को अफ्रीकी संघ (African Union) को भी सदस्य के रूप में शामिल कर लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इस पर खुशी जताते हुए भारत के PM नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का आभार व्यक्त किया है।
दक्षिण अफ्रीका ने की भारत की बढाई
द. अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा (Cyril Ramaphosa) के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या (Vincent Magwenya) ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “हम PM मोदी द्वारा प्रदर्शित नेतृत्व और G20 की अध्यक्षता के दौरान भारत सरकार द्वारा प्रदर्शित किए गए नेतृत्व से काफी खुश हैं।”
जी 20 से अफ्रीका की आवाज मजबूत होगी
उन्होंने कहा कि जी 20 में के शामिल होने से अफ्रीका की आवाज मजबूत होगी। दक्षिण अफ्रीकी प्रतिनिधि अफ्रीकी संघ के इस समूह का हिस्सा बनने के बाद इस महाद्वीप तथा ‘ग्लोबल साउथ’ (Global South) की आवाज वैश्विक स्तर पर और मजबूत होगी।
रामाफोसा के प्रवक्ता ने कहा कि अब हम उस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें दुनिया के वे हिस्से भी शामिल हैं, जिन्हें बाहर रखा गया था। हम बहुत सी समान चुनौतियां साझा करते हैं, विशेष रूप से जलवायु परिवर्तन के संबंध में लेकिन उन मुद्दों को विशेष दृष्टिकोण के माध्यम से हल नहीं किया जा सकता है, उन्हें समावेशी होना होगा।