रांची: CM हेमंत सोरेन ने सोमवार को भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि भूदान आंदोलन के महानायक, महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक भारत रत्न आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर शत-शत नमन।आचार्य विनोबाजी के संघर्ष और आदर्शों को आत्मसात करते हुए हमारी सरकार काम कर रही है। ऐसा राज्य में पहली बार हमारी सरकार में हुआ है कि कई लोगों को उनकी जमीन वापस की गयी। झारखण्ड सरकार राज्य के लोगों को हक-अधिकार देने के लिए काम कर रही है।