धनबाद: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जेलगोड़ा से पिछले दिनों एक बाइक चोरी (Bike Theft) हो गई थी। जिसे सप्ताह भर बाद पुलिस ने बरामद किया है।
आरोपी गिरफ्तार
जेलगोड़ा 7 नंबर निवासी जनता मजदूर संघ के प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह की मोटरसाइकिल (संख्या JH10CS9865) 5 सितम्बर को चोरी हो गई थी।
पुलिस ने कतरास शयमडीह निवासी गुलजार के घर से मोटरसाइकिल को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।