रांची: PF और ESI का पैसा वेतन से कटने के बाद जमा नहीं करने के खिलाफ सोमवार को वेस्ट बैंड गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा फैक्ट्री (West Band Garments Private Limited Textile Factory) के 200 कर्मचारियों ने मलिक पर और ओरमांझी थाने में FIT दर्ज कराई है। थाना प्रभारी से कर्मचारियों ने गुहार लगाई है कि उनकी मेहनत का पैसा दिलवाएं।
2 साल तक कटी राशि, लेकिन नहीं हुई जमा, कंपनी हो गई बंद
कर्मचारियों ने आवेदन में बताया है कि कंपनी के मालिक रितेश सिंह और कमल पारीक ने दो साल पहले तक उनका PF और ESIके लिए पैसा वेतन से काटा, लेकिन उसे जमा नहीं करवाया।
जब भी वे मालिक से बात करने की बात कहते, रांची स्थित इस कंपनी के मैनेजर राजीव रंजन (Manager Rajeev Ranjan) कहते कि अगले महीने PF और ESI दोनों का पैसा जमा जमा करवा दिया जाएगा।
मैनेजर ने दो बार करके सभी कर्मियों को 28 अगस्त से दो सप्ताह की छुट्टी दे दी। कर्मचारियों को बाद में पता चला कि कंपनी हो बंद गई है। इसके बाद अब कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।