हेल्थ न्यूज : Pumpkin हमारे भोजन की प्रचलित सब्जी है। हर घर में इसका इस्तेमाल तरह-तरह से होता है। सामान्यत: इसके बीजों के महत्व पर ध्यान नहीं दिया जाता है। अधिक बीज होने पर निकाल कर फेंक दिए जाते हैं।
ऐसा नहीं करना चाहिए। कद्दू (Pumpkin) के बीज में गजब की ताकत होती है। इनका नियमित सेवन करने से आप गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। ये पुरुषों के लिए अधिक फायदेमंद हैं। फिर भी सेहत के मामले में डॉक्टर की सलाह ही सर्वोपरि है।
Vitamin A और K से भरपूर
कद्दू के बीज में विटामिन K और विटामिन A से भरपूर होते हैं। ये पुरुषों के यौन स्वास्थ्य को मजबूत करते हैं। पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि को मजबूत करने तथा हेल्दी हार्मोन्स प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए कद्दू के बीज का सेवन किया जाना चाहिए।
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर ये बीज फ्री रेडिकल से बचाव करते हैं। कद्दू में विटामिन बी6. फाइबर, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन सी, पोटेशियम, कॉपर, मैग्नीशियम और विटामिन ई आदि पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में होते हैं।
नाश्ते के रूप में सूखे और भुने हुए बीज लें
आप सूखे भुने हुए कद्दू के बीजों को नाश्ते के रूप में ले सकते हैं। इसके अलावा आप सोने से पहले भी कद्दू के बीज का सेवन कर सकते हैं। एक शोध अनुसार कद्दू के बीच इंसुलिन की मात्रा को संतुलित करने में मदद करते हैं। इनका सेवन करने से तनाव भी कम रहता है।
Immune System को बनाता है मजबूत
कद्दू के बीज जिंग से भरपूर होते हैं, जिंक इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में कारगर होता है और वायरल, सर्दी-खांसी-जुकाम जैसे संक्रमणों से सुरक्षित रखता है।