Airtel Broadband Plan : हर किसी के बस की बात नही होती घर में Broadband लगवाना। बहुत लोग तो महीनों प्लान कर के मोटी रकम जमा करते है तब कहीं जाकर Broadband लगवाते हैं।
इसी चिंता को देखते हुए Airtel के पास आपके लिए एक बेहद खास प्लान है। अब प्रति माह 200 रुपये से भी कम में आप ब्रॉडबैंड का मजा ले सकेंगे।
Airtel Rs 399 Broadband Plan
Airtel का दूसरा Standby Plan 399 रुपये का है। इस प्लान में भी अनलिमिटेड डेटा (3300GB) के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
कॉलिंग के लिए एक Free fixed Landline Connection मिलता है, लेकिन लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट (Landline Instrument) ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। इस प्लान में भी Free Router शामिल है।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान को भी आपको पूरे 5 महीने के लिए खरीदना होगा और एकमुश्त 3000 रुपये का भुगतान करना होगा।
इस राशि में 18% टैक्स के साथ 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल है। प्लान में कुछ Additional Benefits भी मिलते हैं, जिसमें Free Xstream Box और 350+ TV चैनल शामिल है। यानी इस प्लान में आपको Broadband के साथ DTH का भी फायदा मिल रहा है।
Airtel Rs 199 Broadband Plan
Airtel के 199 रुपये ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान (Broadband Standby Plan) में ग्राहकों को 10 Mbps इंटरनेट स्पीड के साथUnlimited Data मिलता है जो 3300GB है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है।
कॉलिंग के लिए एक फ्री फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन (Free Fixed Landline Connection) मिलता है, लेकिन Landline Instrument ग्राहकों को खुद खरीदना होगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के लिए आपको एकमुश्त 5 महीने का Payment करना होगा, जो कि 1674 रुपये होता है।
इसमें राशि 18% टैक्स और 500 रुपये का Installation Charge भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को राउटर फ्री (Router free) मिलता है।