SLPRB Recruitment : असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (Assam State Level Police Recruitment) कुल 332 पदों पर भर्ती ले रहा है।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। 1 सितंबर से शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
किन पदों पर हो रही भर्ती
रिक्त पदों की बात करें तो कांस्टेबल की 200 वैकेंसी हैं। Sub Inspector की 60, हेड कांस्टेबल की 70 और इंस्पेक्टर (B) की 2 वैकेंसी हैं। यह भर्ती एक्स-सर्विसमैन (Recruitment Ex-Servicemen) के लिए है।
कितना मिलेगा वेतन
इंस्पेक्टर (Inspector)- 22,000/- से 97,000/- (PB-3) और Grade pay 10300/-
सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector)- 14,000/- से 60,500/- (PB-2) और Grade pay 8700/
कांस्टेबल (Constable) – 14,000/- से 60,500/- एवं Grade pay 5,600/- (PB-2) एवं अन्य भत्ते।
हेड कांस्टेबल (Head Constable)- Rs14,000/-से 60,500/- व Grade pay 6,800/- (PB-2)
आवेदक की योग्यता
कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल (Constable and Head Constable) – आर्मी , नेवी व वायु सेना में सिपाही से लेकर हवलदार व समकक्ष पद से रिटायर अभ्यर्थी ।
सब इंस्पेटक्टर व इंस्पेक्टर (Sub Inspector and Inspector) – आर्मी , नेवी व वायु सेना में नायब सूबेदार या इससे ऊपर के पद से रिटायर अभ्यर्थी । अधिकतम आयु सीमा- 50 वर्ष।
आयु सीमा
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार (Interview) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सैन्य पुलिस में पृष्ठभूमि, विशेष बल, विशेष कौशल वाले, प्रशिक्षण वाले और जिनकी आयु 45 वर्ष से कम है, इन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।