रांची: कुछ माह पहले राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से जुड़ा एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब इस मामले में नया टर्न ले लिया है।
बताया जा रहा है कि अब इस वीडियो की फोरेंसिक जांच होगी। सोशल मीडिया पर इस संबंध में विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने जानकारी साझा की है।
बताया है कि है बन्ना गुप्ता और एक महिला के बीच अंतरंग अश्लील वीडियो सामने आया था। अब इस वीडियो के स्क्रीन शॉट की फॉरेंसिक जांच होगी।
जमशेदपुर के साइबर स्पेशल (Cyber special) जज ने इस कांड के अनुसंधानकर्ता के आवेदन पर अनुमति दे दी है।
इस मुद्दे को राज्यपाल के समक्ष भी उठा चुके हैं सरयू राय
याद कीजिए, बन्ना गुप्ता प्रकरण से जुड़े वायरल वीडियो मामले (Viral Video Cases) में सरयू राय ने 2 मई को राज्यपाल CP राधाकृष्णन से भी शिकायत की थी।
आग्रह किया था कि वे सीएम को मंत्रिमंडल से बन्ना को अविलंब बर्खास्त करने को कहें। बताया जा रहा है कि सियासी दबाव के कारण सारे प्रमाण रहने के बाद भी मंत्री के खिलाफ जमशेदपुर जिला प्रशासन और राज्य सरकार कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर रही है।