काहिरा: Indian Air Force पूरी दुनिया में अपनी विशिष्टता साबित कर रही है।
मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रहे संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के विमान (Indian Air Force aircraft) ने हवा में मिस्र के लड़ाकू विमान (Egyptian fighter aircraft) में ईंधन भरकर एक बार फिर अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया।
संयुक्त सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार-23 का आयोजन
मिस्र की राजधानी काहिरा में बीती 27 अगस्त से संयुक्त सैन्य अभ्यास ब्राइट स्टार-23 का आयोजन हो रहा है। 16 सितंबर तक चलने वाले अभ्यास में भारतीय वायुसेना पहली बार भाग ले रही है।
यहां मिस्र और भारत के साथ अमेरिका, सऊदी अरब, ग्रीस और कतर की वायुसेना टुकड़ियां भी मौजूद हैं। इस अभ्यास का उद्देश्य शामिल देशों के मध्य सामंजस्य स्थापित करना और रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देना है।
भारतीय वायुसेना के दल में शामिल
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के दल में पांच मिग-29, दो IL -78, दो C-130 और दो C-17 विमान शामिल हैं।
इनके साथ गरुड़ विशेष बल के कर्मियों के साथ स्क्वाड्रन के कर्मचारी भी अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं। इस सैन्य अभ्यास का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय वायु सेना के IL-78 ने हवा में मिस्र के मिग-29 लड़ाकू विमान में ईंधन भरा। इसके अलावा भारतीय वायु सेना के विमानों के हैरतअंगेज कारनामे (Amazing Feats) सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और मिस्र के बीच हमेशा गहरे संबंध रहे हैं। वर्ष 1960 के दशक में संयुक्त रूप से दोनों देशों ने एयरो-इंजन और विमान (Aero-Engines and Aircraft) के विकास पर काम किया था।