लातेहार: महुआडांड़ मुख्यालय स्थित रिगड़ीटांड में मुसलाधार बारिश के साथ हुई व्रजपात (Lightning) में 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान अनुसूचित आवासीय विद्यालय के परिसर में लगा लिपटस का पेड़ फट कर दो टुकड़ों में बट गया।
घायलों का इलाज जारी
घायलों में सुनील बैठा, शंभू खेरवार, एंजिल लकड़ा, अस्मिता कुजूर और दोरोथिया लकड़ा शामिल हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।