रांची: अवैध खनन (Illegal mining) से जुड़े मनी लांड्रिंग के केस में ED का गवाह विजय हांसदा कोर्ट (Vijay Hansda Court) में बयान से मुकर गया।
ED के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मंगलवार को उसका बयान दर्ज करवाया गया। उसका बयान बुधवार को भी दर्ज करवाया जाएगा।
वह मंगलवार को कोर्ट में दिए अपने बयान में ED के समक्ष दिए बयान से मुकर गया। सुनवाई के दौरान इस केस का आरोपित बच्चू यादव भी कोर्ट में उपस्थित था।
पिता पशुपति नाथ भी इस केस में हैं आरोपित
बच्चू यादव की ओर से अधिवक्ता अनिल कुमार और सुधीर प्रसाद (Anil Kumar and Sudhir Prasad) कोर्ट में मौजूद थे। ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार ने पक्ष रखा।
बच्चू यादव (Bachchu Yadav) को पिछले दिनों ही अवैध खनन से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में बेल मिली है।
विजय हांसदा ने अपने आंशिक बयान में इस बात से इंकार किया है कि साहिबगंज में अवैध खनन उन्होंने की है और उन्हें किसी तरह की धमकी मिली है। पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, दाहू यादव और उसके पिता पशुपति नाथ भी इस केस में आरोपित हैं।