रांची : झारखंड प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत (Retired from Jharkhand Administrative Service) पदाधिकारी मुंकुद दास पर विभागीय कार्रवाई होगी। मुंकुद दास को 15 दिनों में अपना बचाव बयान समर्पित करने को कहा गया है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई होगी।
उनपर प्रखंड विकास पदाधिकारी गुमला के पद पर रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे थे। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की है।
सहयोग करने संबंधी आरोप
मनरेगा अंतर्गत मुख्य प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, मनरेगा कानून का उल्लंघन करने, प्रखंड अंतर्गत क्रियान्वित पौधरोपण एवं अन्य प्रकार की योजनाओं का सही ढंग से निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण नहीं करने एवं सरकारी राशि के गबन, दुरुपयोग से स्वयं सेवी संस्थाओं को सहयोग करने संबंधी आरोप हैं।
ग्रामीण विकास विभाग ने 2017 में ही उनके ऊपर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद कार्मिक विभाग ने इसकी जांच कराई, जिसमें प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाये गये हैं।
पूरे मामले की तह तक जाने के लिए रिटायर IAS रमाकांत सिंह को विभागीय जांच पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। डीआरडीए निदेशक गुमला को उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।