नई दिल्ली: संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इस विशेष सत्र के लिए 17 सितंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि बैठक के बारे में सभी पार्टियों के सदन के नेताओं को email द्वारा भी सूचित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के बीच आयोजित होगा। एक सप्ताह के इस सत्र के दौरान ही नई संसद में 19 सितंबर से कार्यवाही प्रारंभ होगी।