धनबाद: NIT में अध्ययनरत धनबाद के छात्र को इच्छापुर रेल लाइन (Ichhapur Railway Line) के पास चाकू का भय दिखा कर लूटा (Loot) गया।
बता दें कि छात्र के पास से मोबाइल और पैसे की छिनतई कर ली गई थी। घटना 12 सितंबर के रात की है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों का परिचय
NIT छात्र विकास कुमार महतो (NIT student Vikas Kumar Mahato) से सामानों की छिनतई की गई थी।
जिसमें बनतानगर निवासी अविनाश मुखी, नितेश गोप उर्फ करिंग, वासुदेव गिरी और सोनू कुमार गौड़ को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो चाकू और लूटा गया समान बरामद कर लिया है। बता दें कि मामले में पीड़ित छात्र ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) किया।