Jio vs Airtel: भारत में जिओ और एयरटेल (Jio and Airtel) दोनों की खूब चलती है। दोनों के पास एक से बढ़कर एक प्लान है, और दोनों ही एक दुसरे को टक्कर दे रहा है।
बता दें कि रिलायंस जियो और एयरटेल (Reliance Jio and Airtel) दोनों ही 999 रुपए में 84 दिन का रिचार्ज प्लान ऑफर करते हैं। लेकिन JIO डेटा देने के मामले में Airtel को कड़ी टक्कर दे रहा है।
Jio का 999 वाला प्लान
Reliance Jio का 999 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में भी ग्राहकों को रोजाना 3GB का डेटा मिलता। यानी, 84 दिनों में ग्राहकों को कुल 252GB डेटा मिलेगा।
JIO इस प्लान में ग्राहकों को वाउचर दे रहा है। इस Voucher का इस्तेमाल कर 40GB का एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को कुल 292GB डेटा मिलेगा।
साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल (Unlimited Free Calls) का भी फायदा मिलेगा। इसमें हर दिन 100 SMS मुफ्त में दिए जाते हैं।
Airtel का 999 वाला प्लान
Airtel के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले Prepaid Plan में यूजर्स को Unlimited 5G Internet डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited 5G Internet Data, Unlimited Calling) और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।
इसके अलावा, Subscriber 84 दिनों के लिए Amazon Prime Membership का आनंद ले सकते हैं। जो लोग Airtel 5g शहर में नहीं हैं, उनके लिए यह प्लान 2।5GB की दैनिक डेटा के साथ अनलिमिटेड 4G डेटा प्रदान करता है।
कौन सा है बेस्ट
दोनों प्लान में मिलने वाले अलग-अलग फायदों के बारे में बात की जाए तो Jio Airtel से 82GB डेटा ज्यादा देता है।
वहीं अगर आपको अमेजन प्राइम विडियो (Amazon prime video) का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो ये आपको जियो के नहीं बल्कि Airtel के प्लान में मिलेगा।
बाकी सभी फायदे दोनों में एक जैसे हैं बस डेटा और अमेजन प्राइम विडियो के सब्सक्रिप्शन (Olny Data And Amazon Prime Video subscription) का अंतर है।