लातेहार: हेरहंज पंचायत के बोंगादाग टोला में वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बता दें कि वृद्ध जंगल में पशुओं को चराने गया था, जहां मुश्लाधार के बाद हुई वज्रपात ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
परिजनों ने की मुआवज़े की मांग
बोंगादाग टोला निवासी बोलको उरांव (76) की मौत हो गई। देर शाम घर नहीं लौटने पर परिजन जंगल में उसकी तलाश करने गए। जहां वह मृत पड़ा था। घटना के बाद मुखिया प्रीति कुजूर ने इसकी सूचना पुलिस को की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी के साथ परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की हैं।