जमशेदपुर: जुगसलाई गौशाला चौक के रहने वाले एक युवक का शव रेलवे पटरी बार बरामद हुआ। बता दें कि शव को देखकर प्रतीत होता हो जैसे उसकी मौत ट्रेन से कट कर हुई है। घटना की सुचना पाकर रेल पुलिस और जुगसलाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हत्या या आत्महत्या
जुगसलाई गौशाला चौक निवासी रोहित सिंह (25) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। रोहित सिंह के पिता जुगसलाई गौशाला चौक पर दूध और चुस्की का दुकान चलाते हैं। वह उनका इकलौता बेटा था। बीती रात रोहित घर नहीं लौटा और अगली सुबह उसके मौत की खबर आई। शव का सिर धड़ से अलग था। पुलिस ने जांच की है तो कुछ सीसीटीवी फुटेज में वह फाटक की ओर रात एक बजे जाता दिखा है। जिसके बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है। फिलहाल जाँच जारी है।