चाईबासा : यह सामाजिक रूप से दुखद है या शर्मसार करने वाली बात है कि किसी महिला का पति अगर स्वर्गवासी हो जाता है, तो उसके बाद वह अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी संग फरार (Absconding With Lover) हो जाए।
चाईबासा जिला के तांतनगर ओपी क्षेत्र से इसी तरह का मामला सामने आया है।
जिला बाल संरक्षण केंद्र में हैं बच्चे
बताया जाता है कि भागने से पहले महिला ने बच्चों को 20 किलो चावल देकर कहा कि भूख लगने पर उसे पका कर खा लेना।
इस घटना के बारे में स्थानीय मुखिया ने थाना मंझारी (तांतनगर ओपी) प्रभारी राहुल कुमार राम (Rahul Kumar Ram) को जानकारी दी कि खेड़िया टांगर की मानी पूर्ति की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी।
उसके तीन बच्चे सचिन पूर्ति (7 वर्ष), सोमा पूर्ति (5 वर्ष), आसमान पूर्ति (4 वर्ष) हैं। मुखिया ने बच्चों को थाना प्रभारी को सौंप दिया।
ओपी प्रभारी ने तीनों बच्चों को भोजन कराया। फिर जिला बाल संरक्षण चाईबासा (Child Protection Chaibasa) को सौंप दिया। बच्चे वहीं रह रहे हैं।