बिहार

बिहार में महिला पुलिस कांस्टेबल ने ड्यूटी के दौरान फांसी लगाकर दे दी जान, कारण …

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिस कांस्टेबल (Lady Police Constable) ने Duty के दौरान ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि समस्तीपुर में पुलिस कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान ही बुधवार की देर शाम एक महिला सिपाही ने खुदखुशी (Female Constable Committed Suicide) कर ली।

डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

ड्यूटी के दौरान कमरा बंद देख अन्य पुलिसकर्मी गेट तोड़कर अंदर घुसे तो कांस्टेबल अर्चना का शव फंदे से लटका मिला।

पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला सिपाही गया जिले के खिजरसराय की रहने वाली थी। अर्चना के पति सुमन कुमार भी सिपाही के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

सदर पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के क्रम में पुलिस को एक सुसाइड नोट (Suicide Note) भी मिला है, जिसमें बताया जा रहा है कि महिला सिपाही ने एक मेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker