जामताड़ा : जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाझरिया मोड़ स्थित SBI की ATM को बदमाश उखाड़ ले गए। (ATM Theft Case) घटना बुधवार देर रात की है।
SP अनिमेष नैथानी ने बताया कि घटना के बाद जिले में रात भर एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान (Anti Crime Vehicle Checking Campaign) चलाया गया।
अपराधी की नहीं हो सकी गिरफ्तारी
घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बोलेरो वाहन और ATS को सुबह नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांस पहाड़ी स्थित लाइन होटल के समीप से बरामद कर लिया गया है।
हालांकि, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid) की जा रही है।