धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) यानी भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (ACB) की धनबाद इकाई घूसखोर कर्मियों (Bribed personnel) पर कड़ी नजर रख रही है।
इसी क्रम में टीम ने तोपचांची सर्किल ऑफिस (Topchanchi Circle Office) यानी अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सुशील कुमार सिन्हा को ₹4000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
इसके बाद कार्यालय में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। अन्य कर्मचारी ऑफिस छोड़कर बाहर निकाल गए।
₹10000 की मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, प्रखंड के सिंहडीह निवासी शरद कुमार महतो (Sharad Kumar Mahato) से राजस्व कर्मचारी नेशनल हाईवे पर जमीन अधिग्रहण से संबंधित रिपोर्ट धनबाद भू-अर्जन कार्यालय को सौंपने को लेकर रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत एसीबी की टीम से की गई थी।
इसके बाद रणनीति के तहत ACB की टीम ने जाल बिछाकर घूसखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट सौंपने के एवज में 10,000 रुपये की मांगी गई थी। एडवांस के रूप में 4 हजार रुपये देने के क्रम में घूसखोर कर्मचारी पकड़ा गया।