मुंबई: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (bhojpuri music industry) के वायरल स्टार में से एक राकेश मिश्रा ने अपना तीज स्पेशल गाना ”धनिया तीज कइले बाड़ी” रिलीज कर दिया है, जिससे महिलाओं के बीच खूब पसंद किया जा रहा है।
इसके जरिए राकेश मिश्रा (rakesh mishra) ने दिखाया है कि तीज पर्व का क्या महत्व है और जब पत्नी तीज कर रही होती है तो पति की चिंता उनके लिए कितनी होती है। राकेश मिश्रा का गाना उनके official youtube channel से रिलीज हुआ है, जिसे अब तक लाखों views चुके हैं और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Video देखेने के लिए इस Link पर Click करें!
https://youtu.be/g8EKFp0wOI4?si=e3dWLpDBCnMlurDg
राकेश मिश्रा ने कहा….
राकेश मिश्रा ने कहा कि यह व्रत कर रही पत्नियों के प्रति पति के प्रेम को और केयर को प्रदर्शित करती है। यह गाना तमाम तीज व्रत के लिए एक उपहार है। तीज का त्यौहार बड़ी हो धूम धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि तीज के दिन ही देवों के देव महादेव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए 107 जन्मों तक तप किया था। भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के कठिन तप से प्रसन्न हुए, उन्होंने 108वें जन्म में पार्वती जी से विवाह रचाया।
यही कारण है कि तीज का दिन सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के लिए बहुत खास होता है। इसलिए मैंने यह गाना गया है। मैं भोजपुरी के तमाम ऑडियंस (audience) बंधुओं से अपील करूंगा कि आप इस गाने को खूब आशीर्वाद दें और इसे सुपर डुपर हिट बनाएं। गाने में तीज व्रती के रूप में निकिता भारद्वाज का अपीरियंस (Appearance) बेहद आकर्षक है और उनकी जोड़ी राकेश मिश्रा के साथ शानदार दिखाई दे रही है। गीतकार मनोज मतलबी हैं जबकि संगीतकार शिशिर पाण्डेय हैं। निदेशक आशीष सत्यार्थी हैं।