पलामू : लाभुकों की शिकायत पर BDO मनोज तिवारी, एमओ सखिचन्द दास तथा जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने गुरुवार को PDS विक्रेता श्री देवी स्वयं सहायता महिला समूह (Shri Devi Self Help Women Group) की दुकान की जांच की।
इसमें PDS दुकान में चावल एक किलो भी नहीं मिला जबकि DSD द्वारा 15 जुलाई को ही अगस्त माह का चावल 45.50 कुंतल भेजा गया था।
किसी तरह का अप टू डेट अंकित नहीं
जिले के पाटन प्रखंड के नवादा स्थित श्री देवी समूह को अगस्त माह का NFS का चावल 15 जुलाई को डीएसडी के द्वारा दुकानों तक पहुंचा दिया गया था।
इसके बावजूद अगस्त माह का खाद्यान्न नहीं बांटा गया। कार्डधारी मुखदेव सिंह, मालती देवी, चंचला देवी, बिगन प्रजापति, आमना देवी, बिजय साव सहित अन्य ने बताया कि अगस्त माह का राशन वितरण नहीं किया गया है।
कुछ लोगों को अंगूठा लगाकर चावल आने पर देने को कहकर दुकान से वापस भेज दिया गया। दुकान के बाहर सूचना पट्ट पर किसी तरह का Up To Date अंकित नहीं था।
सभी राशन कार्डधारियों को अनाज मुहैया कराया जाए
BDO एवं MO ने बताया कि संयुक्त जांच रिपोर्ट DSO एवं DC को भेजकर राशन कालाबजारी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा करेंगे।
जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह के मुताबिक MO की मिलीभगत से जुलाई माह का राशन जिन डीलरों के पास गया, अधिकतर के गोदाम में चावल नहीं है।
दुकान बंद है। जिप सदस्य ने उपायुक्त और DSO से मांग की कि ऐसे भ्रष्ट डीलर को बर्खास्त कर FIR दर्ज कराएं और अकाल और सुखाड़ को देखते हुए सभी राशन कार्डधारियों को अनाज मुहैया कराया जाए।