रांची: आदिवासी छात्र संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने गुरुवार को जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी से मुलाकात की।
सुशील उरांव ने जेपीएससी के नियमावाली 2021 में प्रावधानित श्रुटियों के बारे में उन्हें जानाकारी दी।
उन्होंने बताया कि एसटी/एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कट ऑफ अंक सामान्य श्रेणी के चयनित सूची के निचले अभ्यर्थी से आठ प्रतिशत कम अंक निर्धारित किया गया है, जो न्याय संगत नहीं है।
किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सामान्य श्रेणी के साथ तुलनात्मक अंक निर्धारित नहीं किया जाता है।
किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सभी वर्गों तथा एसटी, एससी, ओबीसी व सामान्य अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर चयन सूची निर्धारित की जाती है।
बताया गया कि अभ्यर्थियों की आयु गणना 01/01/2021 से की गई है, जबकि नियमानुसार आयु वर्ग की गणना पांचवी एवं छठी के अनुसार सातवीं जेपीएससी परीक्षा के लिए से 2011 होनी चाहिए।
ऐसा नहीं होने से लाखों अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित हो जाएंगे।
उन्होंने उक्त प्रावधान को निरस्त करने का अनुरोध अध्यक्ष से किया।