रांची : झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) में लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) की बहाली के लिए विभाग की ओर से विज्ञापन जारी किया गया है।
यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी। जानकारी के अनुसार, एनसीडीसी अंब्रेला स्कीम ऑफ ज़ूनोटिक डिजीज (NCDC Umbrella Scheme of Zoonotic Diseases) प्रोग्राम नेशनल रेबीज कंट्रोल प्रोग्राम के लिए चयनित उम्मीदवार की सेवा एक साल तक के लिए ली जाएगी। प्रतिमा 25000 रुपए सैलरी दी जाएगी।
29 सितंबर को होगा इंटरव्यू
29 सितंबर को रिम्स निदेशक कार्यालय में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक इंटरव्यू होगा।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमएससी माइक्रोबायोलॉजी/लाइफ साइंस (MSc Microbiology/Life Science) या फिर बायोटेक्नोलॉजी की डिग्री होनी चाहिए।
इंटर्नशिप (An Internship) पूरा करने के बाद 1 साल काम करने का अनुभव होना जरूरी है। कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।