रांची : नामकुम थाना (Namkum Police Station) सहित अन्य थानों में भू-माफिया, जमीन दलाल की इंट्री पर रोक लगा दी गई (Land Broker’s Entry Banned) है।
नामकुम थाना के गेट पर शुक्रवार को एक पोस्टर लगा है, जिसमें लिखा है कि जमीन दलाल, भू-माफिया का थाना परिसर में प्रवेश निषेध है। इसके अलावा भी कई अन्य थानों में भी ऐसा ही पोस्टर लगाया गया है।
थाना प्रभारी के लिए खतरनाक साबित होगा
उल्लेखनीय है कि रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा (SSP Chandan Kumar Sinha) ने गत 10 सितम्बर को सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी।
बैठक में SSP ने थाना प्रभारियों से कहा था कि कहीं भी कोई यह आरोप नहीं आए कि थाना प्रभारी किसी लैंड माफिया के संपर्क में है। यह थाना प्रभारी के लिए खतरनाक साबित होगा।