देवघर : कल यानी 16 सितंबर को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) देवघर का चौथा स्थापना दिवस है।
मौके पर होने वाले भव्य कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन (C P Radhakrishnan) बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे विशिष्ट अतिथि होंगे। महामहिम के आगमन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीसी विशाल सागर, SDO दीपांकर चौधरी, SP अजीत पीटर डूंगडूंग (SP Ajit Peter Dungdung) समेत तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक टीम एम्स पहुंची। यह टीम एम्स के डायरेक्टर डॉ सौरव वार्ष्णेय के साथ कार्यक्रम और उससे जुडी तैयारी की जानकारी ली।
कोडरमा में कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पहुंचेंगे महामहिम
बताया जा रहा है कि इससे 16 सितंबर को ही पूर्वाह्न में राज्यपाल कोडरमा जिला स्थित सैनिक स्कूल तिलैया के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देवघऱ के लिये रवाना होगे। देवघर कार्यक्रम (Deoghar Program) में भाग लेकर राज्यपाल उसी दिन राजधानी रांची पहुंच जाएंगे।