रांची: लालपुर थाना क्षेत्र (Lalpur Police Station Area)अंतर्गत करमटोली अहीर टोली में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, तलवार, कुदाली से प्राणघातक हमला किया। सभी घायलों को अस्पताल (Hospital)में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया…
थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने बताया दो पक्षों में मारपीट हुई है। छह लोग घायल हैं। प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है। इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही City DSP दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।