ट्रेड अपरेंटिस के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज है आवेदन का लास्ट डेट

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए

News Aroma Media
2 Min Read

WCL Recruitment 2023: अगर आप नौकरी ( Job) की तलाश में है यह सुनहरा मौका है। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड में ट्रेड अपरेंटिस के पदों (Trade Apprentice Posts in Western Coalfield Limited) पर बंपर भर्ती चल रही है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 875 अपरेंटिस के पदों को भरा जाएगा।

इनमें से 815 रिक्तियां ITI उत्तीर्ण ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए हैं और 60 फ्रेशर ट्रेड अपरेंटिस (Fresher Trade Apprentice) के लिए हैं। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका है।

आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से चल रही है, जिसका आज आखिरी दिन है। इच्छुक उम्मीदवार आज रह हाल में आधिकारिक वेबसाइट – westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर दें।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।

ट्रेड अपरेंटिस के 800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज है आवेदन का लास्ट डेट-Recruitment for more than 800 posts of trade apprentice, today is the last date for application.

- Advertisement -
sikkim-ad

कैसे करें आवेदन

• आधिकारिक वेबसाइट – www.westerncoal.in पर जाएं
• होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
• इसके बाद अपरेंटिस टैब (Apprentice Tab) पर क्लिक करें।
• स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
• “Notification for inviting applications for Trade Apprenticeship Training under the Apprentices Act 1961” के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
• आवेदन पत्र भरें।
• सभी आवश्यक दस्तावेज Uplode करें
• फॉर्म सबमिट कर दें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट (Print) ले लें।

Share This Article