पटना: भारत में श्रीलंका के उच्चायुक्त मिलिंडा मोरागोडा (Melinda Moragoda) ने शनिवार को बिहार के CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) से जारी एक बयान में बताया गया है कि मोरागोडा ने यहां कुमार से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
CMO के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे
बयान में कहा गया है, की CM नीतीश (CM Nitish) ने आवास पर आयोजित यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। श्रीलंका के उच्चायुक्त ने मुख्यमंत्री को उनके देश आने के लिए आमंत्रित किया है।”
बयान के अनुसार, बैठक में CMO के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।