Swara Bhaskar Maternity Photoshoot : अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट (Swara Bhaskar Glamorous Maternity Photoshoot) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
जिसके बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है और वजह है उनकी ड्रेस का रंग। अभिनेत्री जल्द मां बनने वाली हैं। तस्वीरों में स्वरा भगवा रंग की Dress पहने हुए नजर आ रही हैं साथ ही Background भी भगवा रंग का है।
तस्वीर सनातनी संस्कृति के खिलाफ
बता दें कि स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ शादी रचाई है, दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे के दोस्त थे।
स्वरा ने अपने प्रेग्नेंसी शूट की फोटो शेयर कर लिखा, ‘जेंटल रिमाइंडर प्रेग्नेंसी (Gentle Reminder Pregnancy) किसी भी अन्य समय की तरह ही ग्लैमर के लिए भी अच्छा समय है’।
कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा, एक यूजर ने लिखा, ‘Background में भगवा…’, अन्य ने लिखा, ‘ये सनातनी संस्कृति नहीं है शर्म करो’।