पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah Visit) के बाद बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मंत्री तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने गृह मंत्री पर जोरदार निशाना साधा है।
राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में चुनाव क्यों नहीं करवा रहे हैं, चुनाव कराने से डर लगता है क्या?
राबड़ी देवी ने गृहमंत्री अमित शाह के लालू-नीतीश के गठबंधन को तेल-पानी जैसा बताने वाले बयान पर कहा कि व्यापारी तो वो खुद हैं, तो तेल पानी वही मिलाते होंगे।
नरेंद्र मोदी को इंडिया कहने में आती है शर्म ….
उन्होंने कहा कि जब से गठबंधन बना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को इंडिया कहने में शर्म आती है। भारत को सब कोई मानता है।
भारत देश हमारा है और इंडिया भी हमारा है। हम लोग विदेश जाते हैं तो कहते हैं कि इंडिया से आए हैं? लेकिन, उन लोगों को शर्म आती है। हमारे गठबंधन का नाम इंडिया नाम रखा गया तो उनको शर्म आने लगी है।
राबड़ी देवी (Rabri Devi) के बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि कर्नाटक में इनलोगों को बजरंग बली का गदा लग गया था, इस बार इन्हें बिहार में हरिहर नाथ बाबा (Harihar Nath Baba) का प्रकोप झेलना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर की एक रैली को संबोधित करते हुए लालू और नीतीश के गठबंधन को तेल और पानी जैसा बताया था।